बिरसानगर : पति, सास, देवर व देवरानी पर जलाने का केस
बिरसानगर : पति, सास, देवर व देवरानी पर जलाने का केस जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर-5 निवासी प्रेमलता मुखी ने अपने पति राम मुखी, सास जानकी देवी, देवर श्याम मुखी व देवरानी अनिता मुखी पर जला कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. सोमवार को घायल प्रेमलता ने टीएमएच में बिरसानगर […]
बिरसानगर : पति, सास, देवर व देवरानी पर जलाने का केस जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर-5 निवासी प्रेमलता मुखी ने अपने पति राम मुखी, सास जानकी देवी, देवर श्याम मुखी व देवरानी अनिता मुखी पर जला कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. सोमवार को घायल प्रेमलता ने टीएमएच में बिरसानगर पुलिस को बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग रहती है. रविवार को उसके ससुराल के सभी लोग उनके घर पर आये और उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. इसके बाद उसे कमरे में धक्का देकर गेट को बंद कर सभी भाग गये. हल्ला मचाने के बाद आस-पास के लोग और उनकी बेटी मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिरसानगर पुलिस ने बताया कि मामले के सभी अभियुक्त फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.