17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनूठे विसर्जन संग स्वच्छता का संदेश

जमशेदपुर : स्वच्छता का बीड़ा केवल सरकार का नहीं बल्कि हर व्यक्ति, समिति और समुदाय की जिम्मेदारी है, जिसे हमें धर्म और अन्य भावनाओं से इतर लेकर चलना चाहिए. इसी सोच के साथ बागबेड़ा कॉलोनी स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने एक ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चहुंओर प्रशंसा हुई. दरअसल बागबेड़ा कॉलोनी रोड […]

जमशेदपुर : स्वच्छता का बीड़ा केवल सरकार का नहीं बल्कि हर व्यक्ति, समिति और समुदाय की जिम्मेदारी है, जिसे हमें धर्म और अन्य भावनाओं से इतर लेकर चलना चाहिए. इसी सोच के साथ बागबेड़ा कॉलोनी स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने एक ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चहुंओर प्रशंसा हुई. दरअसल बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर चार की इस पूजा समिति ने खरकई नदी के बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर विसर्जन किया.

इस दौरान समिति ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर नदी को जल प्रदूषण से बचाने के लिए पूजन सामग्री जैसे हवन, अक्षत, फूल, लकड़ी आदि को विसर्जित करने के बजाय इकट्ठा करके जला दिया. समिति की इस पहल की बीडीओ पारुल सिंह समेत सभी ने बड़ाई की. सिर्फ इतना ही नहीं पहल से प्रेरित होते हुए अन्य पूजा समितियों ने भी अपनी पूजन सामग्रियों को जलाकर विसर्जित किया. कमेटी ने कहा कि हवन और पूजन सामग्रियों के जलने से वायुमंडल तो शुद्ध हुआ ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हुआ.

उल्लेखनीय है कि पूजा के पूर्व प्रशासन ने पूजा कमेटियों से पयार्वरण रक्षा का ख्याल रखते हुए प्रतिमा से लेकर पूजा पंडाल तैयार करने का आग्रह किया था. इसका ख्याल रखते हुए कई पूजा कमेटियों ने पूजा पंडालों में पर्यावरण का ख्याल रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें