जमशेदपुर: बिष्टुपुर के दो ऑटो स्टैंड चालकों ने पार्किंग शुल्क वसूलने से इनकार कर दिया है. दोनों ही ठेकेदारों ने साेमवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को इस बाबत लिखित सूचना दी. ज्ञात हो कि इससे पहले पूरे साकची क्षेत्र का पार्किंग ठेका लेने वाले ठेकेदार ने भी सहयोग न मिलने पर ठेका छोड़ दिया था.
बिष्टुपुर के पार्किंग स्टैंड की हुई बंदोबस्ती. ज्ञात हो कि बीते 29 सितंबर को बिष्टुपुर डायग्नल रोड ऑटाे स्टैंड का ठेका अरविंद्र इंटरप्राइजेज आैर बिष्टुपुर कमानी सेट्रर ऑटो स्टैंड का ठेका धमेंद्र प्रसाद को 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक के लिए क्रमश: 1 लाख 65 हजार रुपये में दिया गया था. अब बिष्टुपुर के पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती हो चुकी है.
मानगो बस स्टैंड के साथ साकची क्षेत्र में जेएनएसी डिपार्टमेंटल स्तर पर पार्किंग स्टैंड से शुल्क वसूल रही है. जल्द ही साकची, मानगो और बिष्टुपुर के ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती होगी. जल्द होगी मानगो बस स्टैंड के बाकी बचे दुकानों की बंदोबस्ती. जेएनएसी मानगो बस स्टैंड पर शुल्क जमा नहीं करने वाली चार दुकानों की बंदोबस्ती के लिए जल्द ही टेंडर निकालेगी. इससे पूर्व जेएनएसी ने 2 दुकान के लिए 1-1 और अन्य 2 दुकान के लिए एक भी टेंडर नहीं पड़ने से टेंडर रद्द कर दिया था.
क्यों खड़ा किया हाथ
अरविंद इंटरप्राइजेज ने बिष्टुपुर डायग्नल रोड ऑटाे स्टैंड की बंदोबस्ती होने, ऑटो चालकों के विरोध और दिन भर की पार्किंग शुल्क महज पांच रुपये होने के कारण जबकि बिष्टुपुर कमानी सेंटर ऑटो स्टैंड के ठेकेदार धमेंद्र प्रसाद ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने और रेट को देखते हुए उक्त निर्णय लिया.