11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम में अब जहां-तहां नहीं मिलेंगे शव, शीतगृह तैयार (हैरी)

एमजीएम में अब जहां-तहां नहीं मिलेंगे शव, शीतगृह तैयार (हैरी) – ठेकेदार के हैंडओवर करते ही शुरू हो जायेगा शव गृह- इधर-उधर लाश पड़ी रहने से बदबू और बीमारी रहता है खतरा संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर में अब जहां-तहां शव नहीं पड़े रहेंगे. अस्पताल परिसर में शीतगृह (शव गृह) का निर्माण पूरा हो गया […]

एमजीएम में अब जहां-तहां नहीं मिलेंगे शव, शीतगृह तैयार (हैरी) – ठेकेदार के हैंडओवर करते ही शुरू हो जायेगा शव गृह- इधर-उधर लाश पड़ी रहने से बदबू और बीमारी रहता है खतरा संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर में अब जहां-तहां शव नहीं पड़े रहेंगे. अस्पताल परिसर में शीतगृह (शव गृह) का निर्माण पूरा हो गया है. अस्पताल में अबतक शीत गृह नहीं रहने से जहां-तहां लावारिस लाश पड़ी रहती थी. इससे बदबू निकलने के साथ बीमारी का खतरा रहता था. इसके लिए अकसर अस्पताल में हंगामा होता था. सबसे अधिक परेशानी लावारिस शव को लेकर होती थी. नियमानुसार लावारिस लाश को 72 घंटे रखने के बाद अंतिम संस्कार करना होता है. कई बार शव को कूतर चुके हैं चूहेअस्पताल के जहां-तहां शव पड़े रहने के कारण कई बार चूहों ने शव कूतर दिया था. इसे लेकर अस्पताल में हंगामा हुआ था़ क्या होगी सुविधाशवगृह में डीप फ्रीजर रहेगा, जिसमें शव रखा जायेगा़ ऐसे में 72 घंटा तक शव रखने के बाद भी बदबू नहीं आयेगी. इसके पहले शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता था़ कोटअस्पताल में शव गृह बन कर तैयार है़ इंजीनियरिंग सेल ने निर्माण किया है़ ठेकेदार ने अबतक हैंडओवर नहीं किया है, जिसके कारण यह चालू नहीं हो सका है़ ठेकेदार के हैंडओवर करने के बाद इसे चालू कर दिया जायेगा़ -डॉ आरवाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें