सर्किट हाउस एरिया : टेलीफोन अदालत आज
सर्किट हाउस एरिया : टेलीफाेन अदालत आज जमशेदपुर. बुधवार काे सर्किट हाउस एरिया (साईं मंदिर के पास) के वन विभाग कार्यालय में बीएसएनएल की टेलीफाेन अदालत लगेगी. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न साढ़े दस से डेढ़ बजे तक लगने वाली इस अदालत में बीएसएनएल के बकायेदाराें काे 10-50 प्रतिशत की छूट दी […]
सर्किट हाउस एरिया : टेलीफाेन अदालत आज जमशेदपुर. बुधवार काे सर्किट हाउस एरिया (साईं मंदिर के पास) के वन विभाग कार्यालय में बीएसएनएल की टेलीफाेन अदालत लगेगी. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न साढ़े दस से डेढ़ बजे तक लगने वाली इस अदालत में बीएसएनएल के बकायेदाराें काे 10-50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके बाद अपराह्न 2 से 3 बजे तक टेलीफाेन एक्सचेंज परिसर में ही खुला अधिवेशन होगा.