मानगो : खिड़की से नकद व मोबाइल की चोरी

मानगो : खिड़की से नकद व मोबाइल की चोरी जमशेदपुर. मानगो पोस्ट ऑफिस रोड (बैकुंठनगर रोड नंबर चार) निवासी विनोद सिंह के घर की खुली खिड़की से नकद 15 हजार रुपये व मोबाइल की चोरी कर ली गयी. थाने में विनोद सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:58 PM

मानगो : खिड़की से नकद व मोबाइल की चोरी जमशेदपुर. मानगो पोस्ट ऑफिस रोड (बैकुंठनगर रोड नंबर चार) निवासी विनोद सिंह के घर की खुली खिड़की से नकद 15 हजार रुपये व मोबाइल की चोरी कर ली गयी. थाने में विनोद सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 23 अक्तूबर रात 2.30 बजे की है. पुलिस के मुताबिक मोबाइल खिड़की के पास टेबुल पर और नकदी पैंट के पॉकेट में रखा हुआ था.साकची : दो जगहों से बाइक चोरीजमशेदपुर. साकची में दो अलग-अलग जगहों से बाइक की चोरी हो गयी. पहली बाइक सीबीजेड (जेएच05 एएच-9232) काशीडीह लाइन नंबर एक मां दुर्गा ग्लास सेंटर के पास से चोरी गयी. यह कदमा इसीसी फ्लैट निवासी सच्चिदानंद साहू की थी. दूसरी बाइक, स्पलेंडर (जेएच05एटी-4600) काशीडीह पूजा पंडाल के पास से चोरी हुई. यह ह्यूमपाइप के सोनू दत्ता की थी. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version