हल्ला बोल प्रदर्शन शीघ्र : कुणाल (ऋषि-9,10)
हल्ला बोल प्रदर्शन शीघ्र : कुणाल (ऋषि-9,10)-सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णय (फ्लैग)-कदमा उलियान में झामुमो जिला समिति की बैठकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे जिला समिति की बैठक काे संबाेधित करते हुए बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि महंगाई, बेराेजगारी, खाद्य सुरक्षा याेजना एवं राशन कार्ड जैसे मुद्दाें पर सरकार की […]
हल्ला बोल प्रदर्शन शीघ्र : कुणाल (ऋषि-9,10)-सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णय (फ्लैग)-कदमा उलियान में झामुमो जिला समिति की बैठकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे जिला समिति की बैठक काे संबाेधित करते हुए बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि महंगाई, बेराेजगारी, खाद्य सुरक्षा याेजना एवं राशन कार्ड जैसे मुद्दाें पर सरकार की उदासीनता के खिलाफ झामुमाे आंदोलन करेगा. प्रखंड से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक हल्ला बाेल प्रदर्शन किया जायेगा. मंगलवार काे उलियान में जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन की अध्यक्षता में झामुमाे जिला समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन सचिव लालटू महताे ने किया. तीन समितियों का गठन शीघ्र : रामदास सोरेनरामदास साेरेन ने कहा कि जमशेदपुर नगर, मानगाे अक्षेस अाैर जुगसलाई नगर पालिका समिति का जल्द गठन किया जायेगा. जमशेदपुर समिति में शाखा की संख्या काे कम की जायेगी. इसके लिए वरीय नेताआें से दिशा-निर्देश मांगा गया है. जिसके बाद कमेटी गठन के लिए संयाेजक मंडली नियुक्त की जायेगी. शाखा स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में शामिल थे : पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, सुमन महताे, सनातन माझी, माेहन कर्मकार,शेख बदरुद्दीन, राजू गिरी, हीरामनी मुर्मू, प्रमाेद लाल,राेड़ेया साेरेन, बाबर खान, संजीव सरदार, महावीर मुर्मू, याेगेंद्र कुमार निराला, गाेपाल परिहार, फजल खान, अजय रजक, पिंटू लाल, बहादुर किस्कू, गाेपाल महताे, विनाेद डे, नांटू सरकार, धनंजय सिंह, दांदू राम बेसरा, साेनाराम हांसदा, अर्जुन हांसदा, फणी भूषण महताे, सुधीर साेरेन, श्यामापद महताे, मिरजा हांसदा, बाल्ही मार्डी, माेहम्मद जमील बाबा, विद्यासागर दास, प्रदीप मल्लिक, हरदेव सिंह, खुदु उरांव, विक्रम टुडू, जकता साेरेन, कालीपद गाेराई, विधान साेरेन आदि.