सर्दी के मौसम में रहता है प्लूरिसी का खतरा
सर्दी के मौसम में रहता है प्लूरिसी का खतराडॉ मनीष प्रसादहोमियोपैथिक डॉक्टर प्लूरिसी की बीमारी लंग्स से संबंधित है. प्लूरा लंग्स को चारों तरफ से कवर करता है. इसमें किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने के कारण यह बीमारी होती है. टीबी के कारण, किसी प्रकार के ट्यूमर या फिर खून की सप्लाई के कारण यह […]
सर्दी के मौसम में रहता है प्लूरिसी का खतराडॉ मनीष प्रसादहोमियोपैथिक डॉक्टर प्लूरिसी की बीमारी लंग्स से संबंधित है. प्लूरा लंग्स को चारों तरफ से कवर करता है. इसमें किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने के कारण यह बीमारी होती है. टीबी के कारण, किसी प्रकार के ट्यूमर या फिर खून की सप्लाई के कारण यह बीमारी हो सकती है. यह बीमारी किसी भी उम्र की महिला या पुरुष को अपनी चपेट में ले सकती है. बीमारी होने से मरीज को सीने में दर्द होता है. सांस लेने में तकलीफ होती है, खांसी व सर्दी होती है. शरीर में ऐसे लक्षण दिखायी देने पर फौरन डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखें. ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखना चाहिए. बीमारी : प्लूरिसी. लक्षण : सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी व सर्दी. बचाव : बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखें, ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखें.