टाटा मोटर्स निबंधितो का आंदोलन पांच से (फोटो टेल्को के नाम से)
टाटा मोटर्स निबंधितो का आंदोलन पांच से (फोटो टेल्को के नाम से) -टाटा मोटर्स गेट के समक्ष 72 घंटे का रखेंगे उपवास-गोपेश्वर पार्क में निबंधितों ने की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के निबंधित, निष्कासित, द्वितीय पुत्र अपने नियोजन के लिए 72 घंटे का उपवास रखेंगे. मंगलवार को भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न […]
टाटा मोटर्स निबंधितो का आंदोलन पांच से (फोटो टेल्को के नाम से) -टाटा मोटर्स गेट के समक्ष 72 घंटे का रखेंगे उपवास-गोपेश्वर पार्क में निबंधितों ने की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के निबंधित, निष्कासित, द्वितीय पुत्र अपने नियोजन के लिए 72 घंटे का उपवास रखेंगे. मंगलवार को भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न टाटा मोटर्स निबंधितों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. गोपेश्वर पार्क में संपन्न बैठक में तय किया गया कि पांच से आठ नवंबर तक सभी कर्मचारी सामूहिक उपवास पर बैठेंगे. डीडी त्रिपाठी ने कहा कि आइटीआई को जिस ट्रेड में प्रशिक्षण देना है, उसकी जगह सीधा उत्पादन लिया जा रहा है उसके कारण अस्थायी कर्मचारी, द्वितीय पुत्र पर कंपनी की निर्भरता कम होते जा रही है. बैठक में प्रमोद कुमार, बीपी नायडू, संदीप राय, राम प्रसाद तंतुबाई, मो साकीब खान, सुनील टुडू, जगन्नाथ महतो उपस्थित थे.