होटल अलकोर में उत्सव मेला शुरू
होटल अलकोर में उत्सव मेला शुरू फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में दीपावली और छठ को देखते हुए दो दिवसीय उत्सव मेले का आयोजन किया गया है़ मेले का उद्घाटन मंगलवार को समाजसेवी स्मिता पारीख, जया डोकनिया, भावना हिमानी ने किया़ अतिथियों ने मेले का भ्रमण कर इसके बारे में जानकारी […]
होटल अलकोर में उत्सव मेला शुरू फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में दीपावली और छठ को देखते हुए दो दिवसीय उत्सव मेले का आयोजन किया गया है़ मेले का उद्घाटन मंगलवार को समाजसेवी स्मिता पारीख, जया डोकनिया, भावना हिमानी ने किया़ अतिथियों ने मेले का भ्रमण कर इसके बारे में जानकारी ली़ प्रोपराइटर मेघा ने बताया कि मेले में एक छत के नीचे साड़ी, लहंगा, चुन्नी, ड्रेस मेटेरियल, सलवार सूट, इमिटेशन ज्वेलरी, बेड शीट, बेड कवर के साथ-साथ आभूषणों की लंबी रेंज उपलब्ध है़ मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है़