वोटर लस्टि में नाम के लिए बीडीओ से मिले ग्रामीण (डीएस 3)
वोटर लिस्ट में नाम के लिए बीडीओ से मिले ग्रामीण (डीएस 3)जमशेदपुर. उत्तरी सुसनीगड़िया ग्राम पंचायत के ग्रामीण ने मंगलवार को बीडीओ से मिलकर वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर विरोध किया. उनका आरोप है कि उनके वार्ड से करीब 500 लोगों का नाम जानबूझकर काट दिया गया है. राजेंद्र पांडेय ने बताया कि जब […]
वोटर लिस्ट में नाम के लिए बीडीओ से मिले ग्रामीण (डीएस 3)जमशेदपुर. उत्तरी सुसनीगड़िया ग्राम पंचायत के ग्रामीण ने मंगलवार को बीडीओ से मिलकर वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर विरोध किया. उनका आरोप है कि उनके वार्ड से करीब 500 लोगों का नाम जानबूझकर काट दिया गया है. राजेंद्र पांडेय ने बताया कि जब वे वोटर लिस्ट में अपना देखने गये तो उन्हें उनका नाम नहीं मिला. उन्हें पता चला कि उनके पूरे वार्ड का लोगों नाम गायब कर दिया गया है. श्री पांडेय ने कहा कि उनकी पंचायत में 9 वार्ड थे. उन्होंने खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नाम काटने का गंभीर आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित ज्ञापन साैंपा है.