खेलों में बच्चों ने दिखाया दम
खेलों में बच्चों ने दिखाया दम फोटो : हैरी फ्लैग::: महाराष्ट्र हितकारी मंडल में शरद पूर्णिमा पर हुआ आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशरद पूर्णिमा पर मंगलवार को बिष्टुपुर महाराष्ट्र हितकारी मंडल के नये भवन में कई खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मंडल व भगिनी समाज ने संयुक्त रूप से किया था. तोल-मोल […]
खेलों में बच्चों ने दिखाया दम फोटो : हैरी फ्लैग::: महाराष्ट्र हितकारी मंडल में शरद पूर्णिमा पर हुआ आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशरद पूर्णिमा पर मंगलवार को बिष्टुपुर महाराष्ट्र हितकारी मंडल के नये भवन में कई खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मंडल व भगिनी समाज ने संयुक्त रूप से किया था. तोल-मोल के बोल, मित्र राष्ट्र, अंताक्षरी आदि में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इनका संयोजन रोहिनी साठये, रवि साठये व किरण साठये ने किया. आयोजन में महाराष्ट्र हितकारी मंडल के सुबोध गोवंडे, शिल्पा साने, मृदुला पाटणकर आदि मौजूद रहे.