आज ब‍र्फ का बनेगा शिवलिंग, सजेंगे 1800 दीपक

आज ब‍र्फ का बनेगा शिवलिंग, सजेंगे 1800 दीपक फोटो उमाफ्लैग : कीताडीह में श्री गाैरी पूजा शुरू, शनिवार काे हाेगा विसर्जन हाइलाइट ::: दो सौ तेलुगू परिवार पूजा में होते हैं शामिल लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कीताडीह दुर्गापूजा मैदान परिसर स्थित मंदिर में मंगलवार से श्री गौरी पूजा का शुभारंभ हुआ. यहां भगवान शिव, माता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:37 PM

आज ब‍र्फ का बनेगा शिवलिंग, सजेंगे 1800 दीपक फोटो उमाफ्लैग : कीताडीह में श्री गाैरी पूजा शुरू, शनिवार काे हाेगा विसर्जन हाइलाइट ::: दो सौ तेलुगू परिवार पूजा में होते हैं शामिल लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कीताडीह दुर्गापूजा मैदान परिसर स्थित मंदिर में मंगलवार से श्री गौरी पूजा का शुभारंभ हुआ. यहां भगवान शिव, माता गाैरी आैर गणेश की मूर्ति बनाकर पूजा की जा रही है. यहां भव्य पंडाल भी बनाया गया है. श्री गाैरी युवजन संगम द्वारा आयोजित इस पूजा में दक्षिण भारत में रहने वाले करीब दो सौ तेलुगू परिवार खास तौर से शामिल होते हैं. दीपक जलाकर आज होगी पूजा बुधवार काे बर्फ का शिवलिंग बनाया जायेगा. शाम 6-8 बजे तक शिवलिंग के आसपास 1800 दीपक जलाकर पूजा-अर्चना की जायेगी. कमेटी के नागेश्वर राव ने बताया कि पहले जमशेदपुर में 300 से अधिक तेलुगू परिवार थे, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद कुछ लाेगाें ने गांव का रुख कर लिया. इस वजह से अब इनकी संख्या कम हो गयी है. शुक्रवार को कुमकुम पूजा गुरुवार की पूजा के बाद शुक्रवार सुबह दस बजे से कुमकुम पूजा होगी. इसमें 150 से अधिक महिलाएं हिस्सा लेंगी. शनिवार काे शिव-गौरी की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. विसर्जन के पूर्व गरीबाें काे भाेजन कराया जायेगा. आयोजन में अध्यक्ष वाइ श्रीनिवास राव, सचिव रवि प्रकाश, मंदिर सचिव एम शैलेश, नागेश्वर राव, पी शेखर, उमा महेश्वर राव, के नरसिंह राव आदि का योगदान है. पहले बैलगाड़ी से होता था विसर्जन श्री गाैरी युवजन संगम द्वारा 1936 से पूजा की जा रही है. पहले बैलगाड़ी पर प्रतिमा का विसर्जन होता था. पिछले कुछ वर्षाें से बैलगाड़ी न मिलने से ट्रक से ही मूर्ति विसर्जन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version