सीएसआर स्पेशल ट्रेन से कटकर महिला की मौत

सीएसआर स्पेशल ट्रेन से कटकर महिला की मौत- टाटा रेल थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई फाटक के समीप सीआरएस (कमीशनर अॉफ रेलवे सेफ्टी) की स्पेशल ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला (40) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है. टाटानगर से कमीशन अॉफ सेफ्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:53 PM

सीएसआर स्पेशल ट्रेन से कटकर महिला की मौत- टाटा रेल थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई फाटक के समीप सीआरएस (कमीशनर अॉफ रेलवे सेफ्टी) की स्पेशल ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला (40) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है. टाटानगर से कमीशन अॉफ सेफ्टी के साथ सीओ कंस्ट्रक्शन रतन कुमार, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंध मुकुल जैन, चक्रधरपुर डीआरएम राजेंद्र प्रसाद अन्य रेल अधिकारी के साथ सीनी-गम्हरिया नयी थर्ड लाइन का निरीक्षण कर रहे थे. घटना की रिपोर्ट रेलवे कंट्रोल व टाटा स्टेशन मैनेजर को दी. इसके बाद टाटा रेल पुलिस ने शव को ट्रैक से उठाया. देर शाम तक साड़ी पहनी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. महिला का सिर से धड़ हो गया था. रेल पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा है. टाटा रेल थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. छह साल में 19 लोगों की गयी जानजुगसलाई फाटक व आस-पास ट्रेन से कटकर 2009 से अबतक 19 लोगों की जान गयी है. इसमें 08 महिलाएं हैं. इनमें से 11 लोगों की शिनाख्त हो पायी है.वर्जन—–जुगसलाई फाटक बंद होने के बाद भी महिला ट्रैक पर आ गयी थी. इस कारण ट्रेन की चपेट में आ गयी. रेलवे फाटक पर दुर्घटना या हादसा न हो, इसके लिए कई बार जागरूकता अभियान चलाया गया है. – सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन.

Next Article

Exit mobile version