दिसंबर से सीकेपी में समय पर चलेंगी ट्रेनें
दिसंबर से सीकेपी में समय पर चलेंगी ट्रेनें -115 की गति से हुआ ट्रेनों का ट्रॉयल- दिसंबर में सीनी थर्ड लाइन का इस्तेमाल होगा शुरू – सीनी-गम्हरिया नयी थर्ड लाइन का सेफ्टी कमिश्नर ने किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुर हावड़ा-सिनी रेल लाइन पर अब ट्रैक की कमी के कारण ट्रेन परिचालन बाधित बाधित नहीं होगी. वहीं […]
दिसंबर से सीकेपी में समय पर चलेंगी ट्रेनें -115 की गति से हुआ ट्रेनों का ट्रॉयल- दिसंबर में सीनी थर्ड लाइन का इस्तेमाल होगा शुरू – सीनी-गम्हरिया नयी थर्ड लाइन का सेफ्टी कमिश्नर ने किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुर हावड़ा-सिनी रेल लाइन पर अब ट्रैक की कमी के कारण ट्रेन परिचालन बाधित बाधित नहीं होगी. वहीं ट्रेनें समय पर चलेगी. दपू रेल प्रशासन ने दावा किया है कि चक्रधरपुर डिवीजन में दिसंबर से नयी थर्ड रेल लाइन का इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा. इसे लेकर रेलवे सेफ्टी कमिश्नर सुदर्शन नायक व मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक मुकुल जैन ने मंगलवार को सीनी-गम्हरिया सेक्शन में तीसरी नयी रेल लाइन का निरीक्षण किया. वहीं सेफ्टी कमीशनर ने सीनी से गम्हरिया के बीच 115 किमी प्रतिघंटे की अधिकतम स्पीड से मोटर ट्रॉली व पुश ट्रॉली से ट्रायल किया. इस दौरान सेफ्टी मानकों की बारीकियों को देखा गया. थर्ड लाइन में अभी सिग्नल कम्यूनिकेशन का काम बाकी है. इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रेल अधिकारियों ने इसपर माथापच्ची की.ये शामिल थेनिरीक्षण में कमिश्नर अॉफ रेलवे सेफ्टी सुदर्शन नायक, सीएओ कंस्ट्रक्शन रतन कुमार, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंध मुकुल जैन, चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद, सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, सीनियर डीओएम हरविंदर सिंह, सीनियर डीइइ इस्ट एच कुमार समेत अन्य.—————–