थर्ड लाइन के लिए जोड़

थर्ड लाइन के लिए जोड़कार्य पर रोक लगाने का आदेश निरीक्षण के दौरान श्री नायक ने सीनी व गम्हारिया में नन इंटर लॉकिंग (एनआई) के महत्वपूर्ण कार्यों पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने एनआई कार्य पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया. बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान सीआरएस को एनआइ कार्य में कई खामियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:25 PM

थर्ड लाइन के लिए जोड़कार्य पर रोक लगाने का आदेश निरीक्षण के दौरान श्री नायक ने सीनी व गम्हारिया में नन इंटर लॉकिंग (एनआई) के महत्वपूर्ण कार्यों पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने एनआई कार्य पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया. बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान सीआरएस को एनआइ कार्य में कई खामियां मिलीं. इसे लेकर वह अधिकारियों पर भी बरस पड़े. साढ़े चार घंटे में पूरा किया 14 किमी लाइन श्री नायक व वरीय अधिकारियों ने सीनी से गम्हारिया तक 14 किमी थर्ड लाइन का परीक्षण साढ़े चार घंटे में पूरा किया. सुबह 9.30 से 2 बजे तक तीन मोटर ट्रॉली व छह पुश ट्रॉली पर गम्हारिया से सीनी थर्ड लाइन का परीक्षण किया. इस दौरान ट्रैक की गुणवत्ता, प्वाइंट एवं लेवल क्रॉसिंग गेट व एनआइ की जांच की. जांचोपरांत स्पीड ट्रायल मशीन व ट्रेन को पटरी पर दौड़ाया गया. इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के सीएओ रतन कुमार, रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) आर सरस्वत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, निर्माण विभाग के एइएन अनिल कुमार पुराण, अशोक झा समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version