वरष्ठि नागरिकों के लिए पहल करेगी समिति
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहल करेगी समिति संवाददाता, जमशेदपुर : सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण दिलाने के लिए पहल करेगी. ट्रिब्यूनल में मामला ले जाने से पहले समिति अपने स्तर से मामले की सुनवाई करेगी. मामला नहीं सुलझने से ट्रिब्यूनल ले जायेगी. बेटों से प्रताड़ित वरिष्ठ नागरिक को न्याय दिलाने के […]
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहल करेगी समिति संवाददाता, जमशेदपुर : सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण दिलाने के लिए पहल करेगी. ट्रिब्यूनल में मामला ले जाने से पहले समिति अपने स्तर से मामले की सुनवाई करेगी. मामला नहीं सुलझने से ट्रिब्यूनल ले जायेगी. बेटों से प्रताड़ित वरिष्ठ नागरिक को न्याय दिलाने के लिए समिति ने चार मामलों को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा को सौंपा है. सोनारी के मायारानी चौधरी के मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी. इसकी जानकारी समिति के शिवपूजन सिंह ने दी.