टाटा स्टील के 21 हाउसकीपिंग ट्रेनीज का प्लेसमेंट
टाटा स्टील के 21 हाउसकीपिंग ट्रेनीज का प्लेसमेंटफोटो है टाटा स्टील 1जमशेदपुर. टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसडीएस) की ओर से 21 को हाउसकीपिंग की ट्रेनिंग दी गयी थी. 11वीं बैच के सभी 21 ट्रेनीज का प्लेसमेंट किया गया. इन्हें कोलेबिरा में दो माह की ट्रेनिंग दी गयी थी. पुणे, बेंगलुरु, महाबालेश्वर स्थित रेस्ट्रो लिटिल […]
टाटा स्टील के 21 हाउसकीपिंग ट्रेनीज का प्लेसमेंटफोटो है टाटा स्टील 1जमशेदपुर. टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसडीएस) की ओर से 21 को हाउसकीपिंग की ट्रेनिंग दी गयी थी. 11वीं बैच के सभी 21 ट्रेनीज का प्लेसमेंट किया गया. इन्हें कोलेबिरा में दो माह की ट्रेनिंग दी गयी थी. पुणे, बेंगलुरु, महाबालेश्वर स्थित रेस्ट्रो लिटिल इटली में 11 को, होटल अमृतसर में छह को और जमशेदपुर के सेंटर प्वाइंट में चार को प्लेस किया गया है. इन्हें 5000 रुपये से 6300 रुपये तक भुगतान किया जायेगा. मौके पर उपस्थित टीएसपीडीएल वर्कर्स यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश साहू ने सर्टिफिकेट प्रदान किया. वहीं स्किल डेवलपमेंट के हेड कैप्टन अमिताभ मौजूद थे.