रेलवे में एक्सीडेंट फ्री अवार्ड मिलना शुरू
रेलवे में एक्सीडेंट फ्री अवार्ड मिलना शुरू-वर्ष 2004 से पूर्व मिलता था यह अवार्ड वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे में ट्रेन चालकों को एक्सीडेंट फ्री अवार्ड मिलना शुरू हो गया है. जीएम के हाथों यह अवार्ड उन ट्रेन ड्राइवरों को मिलेगा, जिन्होंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ ड्यूटी निभाई हो तथा अपने सेवा काल के दौरान कभी […]
रेलवे में एक्सीडेंट फ्री अवार्ड मिलना शुरू-वर्ष 2004 से पूर्व मिलता था यह अवार्ड वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे में ट्रेन चालकों को एक्सीडेंट फ्री अवार्ड मिलना शुरू हो गया है. जीएम के हाथों यह अवार्ड उन ट्रेन ड्राइवरों को मिलेगा, जिन्होंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ ड्यूटी निभाई हो तथा अपने सेवा काल के दौरान कभी ट्रेन दुर्घटना नहीं की हो. गौरतलब हो कि वर्ष 2004 से पूर्व ट्रेन चालकों को एक्सीडेंट फ्री अवार्ड मिलता था, लेकिन उसके बाद से यह बंद था. इसे लेकर अॉल लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एएलआरएसए) ने रेल प्रशासन से ट्रेन चालकों को एक्सीडेंट फ्री अवार्ड शुरू करने की मांग कर रही थी. इन्हें मिला है अवार्ड : एमएस नारायण, सेवानिवृत्त, ट्रेन चालक, टाटानगर को अक्तूबर में मिला है. जीए खान, दूरंतो एक्सप्रेस के ड्राइवर, टाटानगर को अक्तूबर माह के अंत में अंतिम ड्यूटी के बाद मिलेगा. कोट-‘ ट्रेन चालकों को एक्सीडेंट फ्री अवार्ड फिर से मिलना शुरू हो गया है. बेहतर ड्यूटी करने वाले को यह सम्मान देने से अच्छा संदेश जायेगा. – पारस कुमार, राष्ट्रीय संगठन सचिव, लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन, टाटानगर.