ग्लोबल हुआ करवा चौथ…जोड़…

ग्लोबल हुआ करवा चौथ…जोड़…रानू चौधरी-नरेश पाल चौधरी, टेल्को निवासी पैतृक निवास : दमोह, मध्यप्रदेशहेडिंग:: दीदी व सिनेमा ने किया प्रभावित टेल्को निवासी रानू बताती हैं कि उनकी शादी को डेढ़ साल हुए हैं. वह पहली बार अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इस व्रत को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. कुछ शॉपिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:51 PM

ग्लोबल हुआ करवा चौथ…जोड़…रानू चौधरी-नरेश पाल चौधरी, टेल्को निवासी पैतृक निवास : दमोह, मध्यप्रदेशहेडिंग:: दीदी व सिनेमा ने किया प्रभावित टेल्को निवासी रानू बताती हैं कि उनकी शादी को डेढ़ साल हुए हैं. वह पहली बार अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इस व्रत को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. कुछ शॉपिंग पहले हो गयी है और कुछ करवा चौथ के दिन ही करेंगी. शादी से पहले सिनेमा में करवा चौथ का व्रत देख कर काफी उत्साह आता था. सोचती थी कि मैं भी पति के लिए व्रत करूंग. उधर, मेरी दीदी भी हर साल इस व्रत को करती हैं. मैं उनसे व्रत के नियमों की जानकारी कर ली है. पूजा की समाप्ति के बाद हमने बाहर डीनर का प्लान बनाया है. करवा चौथ के दिन कढ़ी, खीर, पूड़ी व गूझियां बनाऊंगी. नरेश कहते हैं कि रानू उनके लिए व्रत रख रही हैं. ऐसे में मैं हमेशा उनके सपोर्ट में खडा रहूंगा. मैंने रानू के लिए सरप्राइज गिफ्ट भी प्लान किया है.