10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार छात्र घायल, हंगामा

आदित्यपुर: आदित्यपुर पॉलिटेक्नीक कॉलेज परिसर में स्थित सीआरपीएफ ( 157 बटालियन) के जवानों ने एक पूर्व छात्र सहित चार पोलिटेक्निक छात्रों की पिटाई कर घायल कर दिया. जवानों ने कथित रूप से तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. जिसके बाद पूरे कॉलेज परिसर में छात्र हंगामा करने लगे. सूचना पाकर आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्र […]

आदित्यपुर: आदित्यपुर पॉलिटेक्नीक कॉलेज परिसर में स्थित सीआरपीएफ ( 157 बटालियन) के जवानों ने एक पूर्व छात्र सहित चार पोलिटेक्निक छात्रों की पिटाई कर घायल कर दिया. जवानों ने कथित रूप से तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की.

जिसके बाद पूरे कॉलेज परिसर में छात्र हंगामा करने लगे. सूचना पाकर आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्र व कुछ देर के बाद सीडीपीओ संतोष पाठक पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. तत्काल पुलिस ने छात्रों को समझाकर शांत किया. एसपी इंद्रजीत माहथा भी पूरी घटना पर नजर बनाये हुए थे. पूरे कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कॉलेज के प्राचार्य एसके महतो ने कहा कि वे मामले की शिकायत सरकार और विभाग से की जायेगी.

छात्र दहशत में दिखे
घटना के बाद छात्रवास के छात्र दहशत में थे. उन्हें जवान द्वारा मीडिया से बात करने नहीं दिया जा रहा था. जिसका छात्र विरोध कर रहे थे. यहां तक कि जो छात्र गेट से बाहर थे, उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. छात्रों ने जवानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ ने छात्रों को उनके ही कैंपस में कैद करके रख दिया है. यहां तक उनकी मर्जी के बिना कुछ कर नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें