फेसबुक पर प्यार, दुराचार, शादी से इनकार, गिरफ्तार
फेसबुक पर प्यार, दुराचार, शादी से इनकार, गिरफ्तार – कदमा भाटिया बस्ती की महिला ने बिष्टुपुर के निखिल पर किया केस- शादी का झांसा देकर शादीशुदा महिला का यौन शोषण- महिला ने निखिल से शादी के लिए पहले पति को तलाक के लिए दी अर्जी संवाददाता, जमशेदपुर फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप जैसे सोशल साइट के […]
फेसबुक पर प्यार, दुराचार, शादी से इनकार, गिरफ्तार – कदमा भाटिया बस्ती की महिला ने बिष्टुपुर के निखिल पर किया केस- शादी का झांसा देकर शादीशुदा महिला का यौन शोषण- महिला ने निखिल से शादी के लिए पहले पति को तलाक के लिए दी अर्जी संवाददाता, जमशेदपुर फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप जैसे सोशल साइट के गलत इस्तेमाल से कई परिवार टूट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कदमा थाना में आया है. बिष्टुपुर निवासी निखिल अग्रवाल पर शादी का झांसा देकर शादीशुदा महिला का यौन शोषण का आरोप लगा है. दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. कदमा भाटिया बस्ती निवासी महिला ने कदमा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने निखिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि करीब दो वर्ष पहले फेसबुक पर निखिल से उसकी दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से फोन पर बातें करने लगे. दोनों बाहर में मिलने लगे और एक-दूसरे से शादी करने की कसमें खायी. इस दौरान निखिल और महिला के बीच शारीरिक संबंध भी बना. महिला ने बताया कि निखिल के झांसे में आकर उसने अपने पहले पति से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. अब निखिल शादी से इनकार कर रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार निखिल की शादी किसी अन्य जगह पक्की हो गयी है.