देवघर-रांची, देवघर-पटना की हवाई सेवा शुरू होगी
जमशेदपुर: बेंगलुरु की कंपनी डीटीडीएस ट्रैवल व टूर प्लानर ने देवघर-रांची व देवघर-पटना के बीच हवाई यात्र शुरू करने की योजना बनायी है. यह उड़ान सप्ताह में दो दिन होगी, जिसे स्पिरिट एयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से संचालित किया जायेगा. इस संबंध में स्पिरिट एयर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शाहिद खान ने बताया कि राज्य […]
जमशेदपुर: बेंगलुरु की कंपनी डीटीडीएस ट्रैवल व टूर प्लानर ने देवघर-रांची व देवघर-पटना के बीच हवाई यात्र शुरू करने की योजना बनायी है. यह उड़ान सप्ताह में दो दिन होगी, जिसे स्पिरिट एयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से संचालित किया जायेगा.
इस संबंध में स्पिरिट एयर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शाहिद खान ने बताया कि राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को इसके लिए आवेदन दिया गया है.
वहां से जवाब आने के साथ ही यह हवाई सेवा शुरू कर दी जायेगी. अभी स्पिरिट एयर की ओर से जमशेदपुर-कोलकाता और जमशेदपुर-रांची के बीच सप्ताह में छह दिन हवाई सेवा दी जा रही है. जमशेदपुर-पटना और रांची-पटना के लिए सप्ताह में तीन दिन हवाई सेवा शुरू की गयी है. देवघर-रांची और देवघर से पटना के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.