11 आये, अब भी 150 अधिक पद रक्ति ( ऋषि 6 (संपादित)

11 आये, अब भी 150 अधिक पद रिक्त ( ऋषि 6 (संपादित)फ्लैग ::: प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षक के लिए हुई चतुर्थ काउंसेलिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में प्राथमिक (1 से 5वीं कक्षा) व मध्य (6 से 8वीं कक्षा) विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में चतुर्थ काउंसेलिंग हुई. इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:22 PM

11 आये, अब भी 150 अधिक पद रिक्त ( ऋषि 6 (संपादित)फ्लैग ::: प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षक के लिए हुई चतुर्थ काउंसेलिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में प्राथमिक (1 से 5वीं कक्षा) व मध्य (6 से 8वीं कक्षा) विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में चतुर्थ काउंसेलिंग हुई. इस बार भी अभ्यर्थियों की उपस्थित निराशाजनक रही. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शेष बचे 121 पदों के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. इनमें प्राथमिक शिक्षकों के 73 में से 3 अभ्यर्थी ही आये, जबकि मध्य विद्यालय शिक्षक पद के लिए 48 में 8 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. कुल 11 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई, जबकि 110 अनुपस्थित रहे. इसके अलावा महिला कोटे के करीब 70-75 पद अब भी रिक्त रह गये हैं. चौथी कांसेलिंग बाद भी 150 से अधिक सीटें रिक्त रह गयी हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि पांचवीं काउंसेलिंग पर विचार किया जा रहा है. हालांकि सरकार से 15 नवंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश प्राप्त हुआ है.

Next Article

Exit mobile version