जापानी बुखार व डेंगू के सर्वाधिक मरीज अर्बन क्षेत्र में
जापानी बुखार व डेंगू के सर्वाधिक मरीज अर्बन क्षेत्र में फ्लैग ::: जिला में अभी तक 42 जापानी बुखार व छह डेंगू के मरीज की हुई पुष्टि संवाददाता, जमशेदपुर : जिले में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. अर्बन क्षेत्र में अब तक जापानी बुखार के 20 व डेंगू के पांच मरीज मिल […]
जापानी बुखार व डेंगू के सर्वाधिक मरीज अर्बन क्षेत्र में फ्लैग ::: जिला में अभी तक 42 जापानी बुखार व छह डेंगू के मरीज की हुई पुष्टि संवाददाता, जमशेदपुर : जिले में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. अर्बन क्षेत्र में अब तक जापानी बुखार के 20 व डेंगू के पांच मरीज मिल चुके हैं. पिछले दो दिनों में जापानी बुखार के 15 व डेंगू के दो संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना जांच के लिए एमजीएम भेजा गया है. जिसमें बंगाल व सरायकेला के मरीज भी शामिल हैं. सभी का टीएमएच, टेल्को व मर्सी में इलाज चल रहा है. शहर के अलावा जापानी बुखार के सर्वाधिक मरीजों की पुष्टि पोटका व पटमदा में हुई है. बंद है फॉगिंग का काम : जिले में फाइलेरिया विभाग द्वारा किया जाने वाला छिड़काव व फॉगिंग का काम बंद है, क्योंकि विभाग को आवश्यक संसाधन (डीजल व पेट्रोल) उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिला मलेरिया पदाधिकारी ने छिड़काव के लिया लिखा पत्र जिला मलेरिया सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने फाइलेरिया पदाधिकारी को पत्र लिख कर जापानी बुखार व डेंगू प्रभावित क्षेत्राें में छिड़काव करने के लिए कहा है. लेकिन फॉगिंग में लगने वाला डीजल और पेट्रोल लेने के लिए फाइलेरिया विभाग से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. जिले में अब तक कितने मरीज-ब्लॉक-जापानी बुखार-डेंगूपोटका-8-1अर्बन-20-5डुमरिया-1-0धालभूमगढ़-1-0पटमदा-7-0बहरागोड़ा-1-0घाटशिला-2-0 मुसाबनी-2-0 वर्जनमलेरिया विभाग में स्टाफ की काफी कमी है. फाइलेरिया विभाग को छिड़काव के लिए पत्र भेजकर वाहन, डीजल व पेट्रोल आदि ले जाने को कहा गया है, पर अब तक संसाधन लेने कोई नहीं आया है. -डॉ साहिर पाल, जिला मलेरिया पदाधिकारी \\\\B