फ्लैग::: हैदराबाद मेट्रो के चीफ बने विनय एकेडमी के भास्कर डेन (फोटो : उमा.8)
फ्लैग::: हैदराबाद मेट्रो के चीफ बने विनय एकेडमी के भास्कर डेन (फोटो : उमा.8)हेडिंग: समसामयिकी पर नोट्स बनायें वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के आम बागान ठाकुरबाड़ी रोड स्थित विनय आइएएस एकेडमी के छात्र भास्कर डेन का हैदराबाद मेट्रो में चीफ ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. भास्कर ने वर्ष 2013 में संस्थान से सिविल सेवा […]
फ्लैग::: हैदराबाद मेट्रो के चीफ बने विनय एकेडमी के भास्कर डेन (फोटो : उमा.8)हेडिंग: समसामयिकी पर नोट्स बनायें वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के आम बागान ठाकुरबाड़ी रोड स्थित विनय आइएएस एकेडमी के छात्र भास्कर डेन का हैदराबाद मेट्रो में चीफ ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. भास्कर ने वर्ष 2013 में संस्थान से सिविल सेवा की तैयारी की थी. उनके पिता सहदेव डेन बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत थे. भास्कर की इस सफलता संस्थान में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया. जमशेदपुर के सहायक निबंधक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिनव मिश्र ने भास्कर को सम्मानित किया है. श्री मिश्र ने संस्थान की गुणवत्ता आधारित शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए गुणवत्तापूर्ण तैयारी व निरंतर अभ्यास महत्वपूर्ण है. भास्कर ने संस्थान के निदेशक विनय सिंह, नीतू सिंह व अपने माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए समसामयिकी पर नोट्स तैयार करें. इस परीक्षा में साक्षात्कार महत्वपूर्ण होता है. अलग-अलग बैच की छात्रा स्वाति, गरिमा व आलोका ने भी भास्कर को सम्मानित किया. विनय सिंह ने कहा कि इस बार पूर्व में आइएएस व जेपीएससी में अंतिम रूप से चयनित विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे. इस वर्ष सिविल सेवा में संस्थान के चार छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन हुआ है. वहीं बैंकिंग प्रतियोगिता परीक्षाओं में 83 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. छात्रा अनामिका ने कार्यक्रम का संचालन किया.