बागुनहातु : तीन किलोमीटर पुराना जर्जर तार बदला गया

बागुनहातु : तीन किलोमीटर पुराना जर्जर तार बदला गयाफ्लैग ::: तार बदलने के चलते छह घंटे कटी रही बिजली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बागुनहातू में बुधवार को तीन किलोमीटर पुराना अौर जर्जर तार बदला गया. इसके लिए दिनभर में (सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक) कुल छह घंटे पावर शटडाउन लिया गया. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:37 PM

बागुनहातु : तीन किलोमीटर पुराना जर्जर तार बदला गयाफ्लैग ::: तार बदलने के चलते छह घंटे कटी रही बिजली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बागुनहातू में बुधवार को तीन किलोमीटर पुराना अौर जर्जर तार बदला गया. इसके लिए दिनभर में (सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक) कुल छह घंटे पावर शटडाउन लिया गया. गुरुवार को पुन: सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक शटडाउन लेकर करीब तीन किलोमीटर पुराना जर्जर तार बदला जायेगा. छोटागोविंदपुर सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ आरआर प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में पुराने रैबिट तारों को पहले चिह्नित किया गया था, उस स्थान पर डॉग तार (अधिक क्षमता वाला मोटा तार) लगाया जा रहा है. ——————————————–चांडिल पावर ग्रिड : जंफर कटा, मानगो समेत पटमदा, बोड़ाम में छाया अंधेरावरीय संवाददाता, जमशेदपुर चांडिल पावर ग्रिड हाइटेंशन मेन लाइन में बुधवार शाम छह बजे जंफर कटने से मानगो के आधे हिस्से, पटमदा, बोड़ाम, भिलाई पहाड़ी, बागीगुमा, एनएच 33 से सटे दर्जनों छोटे-बड़े गांव अंधेरे में डूब गये. जिससे करीब दो लाख आबादी परेशान हुई. उधर, पावर कट की शिकायत मिलने पर बिजली विभाग ने पेट्रोलिंग कर उक्त फॉल्ट का पता लगाया. विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जंफर को बदलने का काम किया जा रहा है. रात में बिजली चालू करने के लिए टीम को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version