हर माह के 10 को वरष्ठि नागरिकों की शिकायत पर सुनवाई

हर माह के 10 को वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत पर सुनवाईजमशेदपुर. झारखंड ह्यूमन राइट्स के एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष जगन्नाथ महंती के नेतृत्व में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने वरीय नागरिक भरण भोषण, कल्याण अधिनियम 2007 और अनुमंडल स्तरीय भरण पोषण न्यायाधिकरण के बारे में जानकारी ली. श्रीमती मिश्रा ने सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:37 PM

हर माह के 10 को वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत पर सुनवाईजमशेदपुर. झारखंड ह्यूमन राइट्स के एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष जगन्नाथ महंती के नेतृत्व में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने वरीय नागरिक भरण भोषण, कल्याण अधिनियम 2007 और अनुमंडल स्तरीय भरण पोषण न्यायाधिकरण के बारे में जानकारी ली. श्रीमती मिश्रा ने सदस्यों को बताया कि अधिनियम के तहत जिला के पीड़ित एवं परित्यक्त वरिष्ठ नागरिकों को उनके आश्रितों से उचित भरण पोषण के लिए जीविका खर्च दिलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि हर महीने के 10 तारीख को कार्यालय में पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत पर सुनवाई होगी. 20 तारीख को फैसला सुनाया जायेगा. श्रीमती मिश्रा ने संगठन से इस प्रावधान का उचित प्रचार-प्रसार करने को कहा. प्रतिनिधि मंडल में जगन्नाथ महंती, बी.राम, ऋषि गुप्ता, ज्योति प्रसाद, एसपी झा, श्याम लाल, आरसी प्रधान समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version