शहर के तीन व्यापारियों के खाते स्विस बैंक में
शहर के तीन व्यापारियों के खाते स्विस बैंक में – केंद्र सरकार की एसआइटी की रिपोर्ट से हुआ खुलासा- इनसे संबंधित सभी जानकारी एकत्रित कर रहा आयकर विभाग वरीय संवाददाता, जमशेदपुर देश में कालेधन को लेकर चल रही जांच के बीच जमशेदपुर के तीन व्यापारियों (एक व्यापारी का संबंध सत्ताधारी दल से) का बैंक एकाउंट […]
शहर के तीन व्यापारियों के खाते स्विस बैंक में – केंद्र सरकार की एसआइटी की रिपोर्ट से हुआ खुलासा- इनसे संबंधित सभी जानकारी एकत्रित कर रहा आयकर विभाग वरीय संवाददाता, जमशेदपुर देश में कालेधन को लेकर चल रही जांच के बीच जमशेदपुर के तीन व्यापारियों (एक व्यापारी का संबंध सत्ताधारी दल से) का बैंक एकाउंट स्विस बैंक में होने की जानकारी मिली है. इसकी पुष्टि भारत सरकार की ओर से गठित एसआइटी की रिपोर्ट से हुई है. एसआइटी ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट भेजी है. अब आयकर विभाग के माध्यम से इसकी जानकारी हासिल की जा रही है. बताया जाता है कि इनमें से एक व्यापारी सीएच एरिया, दूसरा बिष्टुपुर और तीसरा बिष्टुपुर व चाईबासा में रहता है. इससे संबंधित जानकारियां एकत्रित कर आयकर विभाग जांच कर रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि इनका कारोबार क्या है. आय की क्या स्थिति है. बताया जाता है कि एसआइटी की एक विस्तृत रिपोर्ट आयकर विभाग को भेजी गयी है, जिसके माध्यम से जानकारी हासिल की जा रही है. आयकर विभाग ऐसे लोगों पर दबाव बना रहा है. इनकी फाइलों को खंगाला जा रहा है. विदेशों में ट्रांजेक्शन करने वालों की सूची तैयारआयकर विभाग विदेशों में पैसे भेजने और विदेशों से पैसे लाने वालों का पूरा ब्योरा तैयार कर रहा है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनपर नकेल कसा जा रहा है. वहीं डाकघर समेत अन्य एजेंसियों के माध्यम से मनी ट्रांसफर करने वालों पर नजर रखी जा रही है. खनन माफियाओं से संबंधित फाइलें खंगाली जा रहीआयकर विभाग ने खान आवंटन से संबंधित सभी फाइलें कोल्हान स्तर पर साझा किया है. इसके लिए त्वरित ऑपरेशन चलाने को लेकर विभागीय तौर पर कदम उठाया जा रहा है. ऐसे 35 लोगों पर आयकर विभाग की ओर से दबिश बनायी गयी है.