नागरमल शोरूम में आया दीवाली स्पेशल कलेक्शन, ऋषि
नागरमल शोरूम में आया दीवाली स्पेशल कलेक्शन, ऋषिजमशेदपुर. दीपावली व लगन के मद्देनजर साकची स्थित नागरमल शो-रूम में आकर्षक रेंज के साथ लेटेस्ट फैशन के कपड़ों का स्टॉक लाया गया है. जिसके चलते शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. शो-रूम में ठंड को देखते हुए ब्रांडेड कंबल और रजाई की अनेक वेरायटी मौजूद […]
नागरमल शोरूम में आया दीवाली स्पेशल कलेक्शन, ऋषिजमशेदपुर. दीपावली व लगन के मद्देनजर साकची स्थित नागरमल शो-रूम में आकर्षक रेंज के साथ लेटेस्ट फैशन के कपड़ों का स्टॉक लाया गया है. जिसके चलते शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. शो-रूम में ठंड को देखते हुए ब्रांडेड कंबल और रजाई की अनेक वेरायटी मौजूद हैं. शो-रूम के स्टोर मैनेजर राजेश ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के साथ वाजिब दाम पर सामान दिया जा रहा है. यहां लेडीज, जेंटस और बच्चों के लिए लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है. शोरूम में 1200 से लेकर एक लाख तक का लहंगा व 22 से 40 हजार तक की शेरवानी उपलब्ध है. साथ ही साड़ी, कुर्ती, टॉप, शर्ट, पैंट व बच्चों के लिए भी कपड़े उपलब्ध हैं. त्योहार के मौके पर विशेष छूट भी दी जा रही है.