9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरेश और नरेश ने की दुर्योधन गोप पर की फायरिंग

सुरेश और नरेश ने की दुर्योधन गोप पर की फायरिंग रमणी गोप के पुत्र पर फायरिंग का मामला – दुर्योधन के मुंशी के बयान पर नरेश, कुवंर सहित चार पर मामला दर्ज – पुलिस ने नरेश और कुंवर गोप को आदित्यपुर से किया गिरफ्तार – पूछताछ में दोनों ने जमीन विवाद में फायरिंग की बात […]

सुरेश और नरेश ने की दुर्योधन गोप पर की फायरिंग रमणी गोप के पुत्र पर फायरिंग का मामला – दुर्योधन के मुंशी के बयान पर नरेश, कुवंर सहित चार पर मामला दर्ज – पुलिस ने नरेश और कुंवर गोप को आदित्यपुर से किया गिरफ्तार – पूछताछ में दोनों ने जमीन विवाद में फायरिंग की बात स्वीकारी – दुर्योधन की स्थिति में सुधार, एचडीयु में भरती वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन के पास घर के बाहर बैठे दुर्योधन गोप पर फायरिंग मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मोहरदा निवासी गणेश गोप (दुर्योधन का मुंशी) के बयान पर सुरेश गोप, नरेश गोप, सरकार गोप और कुंवर गोप पर हत्या मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में दुर्योधन गोप के चचेरे भाई नरेश गोप और कुंवर गोप को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस की पूछताछ में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की बात स्वीकारी है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि फायरिंग के बाद सभी अपराधी आदित्यपुर में शिफ्ट हो गये थे. पुलिस ने दोनों को आदित्यपुर से गिरफ्तार किया है. नरेश, कुंवर, सुरेश व सरकार गोप के घर छापामारी में इक्का-दुक्का सामान मिला है. पुलिस के मुताबिक बाकी सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया गया था. वहीं दूसरी तरफ घायल दुर्योधन गोप की स्थिति में बुधवार को कुछ सुधार आया है. उसका टीएमएच के एचडीयु में इलाज चल रहा है. ———-पहले सरकार व कुंवर ने की रेकीदर्ज मामले के मुताबिक दुर्योधन गोप का मुंशी गणेश गोप 27 अक्तूबर की सुबह पौने छह बजे दुर्योधन के घर पहुंच गया था. दुर्योधन मॉर्निग वाक के बाद घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ रहा था. इसबीच एक बाइक पर सरकार गोप व कुंवर गोप इस रास्ते से दुर्योधन गोप को देखते हुए चले गये. 15 मिनट बाद पल्सर बाइक पर काली मंदिर की तरफ से सुरेश गोप और नरेश गोप आये. दुर्योधन के पास पल्सर बाइक रोकी. सुरेश बाइक चला रहा था. नरेश बाइक से उतरा और दुर्योधन गोप पर फायरिंग की. इसके बाद दोनों मोहरदा की तरफ भाग गये. दुर्योधन को बाइक से पहले मर्सी अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे टीएमएच भेज दिया. ज्ञात हो कि पूर्व में भी जमीन विवाद को लेकर दुर्योधन गोप के पिता रमणी गोप पर जानलेवा हमला हो चुका है. ———-हाल में जेल से छुटे है सुरेश-नरेशपुलिस के मुताबिक सिदगोड़ा बाजार में रमणी गोप पर जानलेवा हमला मामले में सुरेश गोप व नरेश गोप हाल ही में जेल से छुटे हैं. पुलिस मामले की सत्यता की जांच के लिए तकनीकी सेल की मदद ले रही है. घटना के समय वहां मौजूद कुछ लोगों का नाम पुलिस को मिला है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए थाने में बुला सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel