कदमा : निमंत्रण दे घर बुलाया और दोस्त के यहां की चोरी (दुबे 18)

कदमा : निमंत्रण दे घर बुलाया और दोस्त के यहां की चोरी (दुबे 18)- सूरज कुमार के घर में 30 हजार नकद व जेवर हुई थी चोरी – चोरी का सामान पत्नी के घर बागबेड़ा पहुंचाया, बरामद – छठी का आयोजन करने वाले रोहित व उसका साथी गिरफ्तारबरामद सामान मंगलसूत्र (तीन), सोने का नेकलेस(एक), सोने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 11:43 PM

कदमा : निमंत्रण दे घर बुलाया और दोस्त के यहां की चोरी (दुबे 18)- सूरज कुमार के घर में 30 हजार नकद व जेवर हुई थी चोरी – चोरी का सामान पत्नी के घर बागबेड़ा पहुंचाया, बरामद – छठी का आयोजन करने वाले रोहित व उसका साथी गिरफ्तारबरामद सामान मंगलसूत्र (तीन), सोने का नेकलेस(एक), सोने का लॉकेट लगा मोती की माला (एक), लेडिज घड़ी (चार), जेंट्स घड़ी (चार), सोने की अंगूठी (पांच), बच्चे का सोने की चेन (एक), बच्चे के कान का रिंग (एक), सोने का नकबेसर (दो), सोने का लॉकेट लगी चेन (दो), चेन (एक), सोने का इयररिंग ( एक), सोने का मांगटीका (दो), पेन ड्राइव (एक), बच्चे का चांदी की बाली (दो), चांदी की चेन (एक), चांदी की बिछिया (तीन), चांदी का चम्मच व कटोरा (एक), कई सिक्के, सीटी गोल्ड का बाला (तीन जोड़ी)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा रामनगर रोड नंबर 6 में सूरज कुमार के घर में चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. सूरज को शास्त्रीनगर में छठी कार्यक्रम में बुलाकर निमंत्रण देने वाले रोहित ने चोरी की. पुलिस ने रोहित बेहरा और उसके साथी अरुण गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. चोरी के बाद बचने के लिए रोहित ने अपने साथी अरुण की पत्नी के घर बागबेड़ा में सामान छुपा रखा था. पुलिस ने बागबेड़ा में छापामारी कर चोरी गये जेवर बरामद किया है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. जांच में पता चला कि छठी समारोह में शामिल होने सूरज जैसे ही रोहित के घर पहुंचा, वैसे ही रोहित वहां से निकल गया. पुलिस को तकनीकी सेल के माध्यम से जानकारी मिली कि चोरी के समय रोहित सूरज के घर के आस-पास था. पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद रोहित ने पुलिस को सच्चाई बता दी.———-पाइप लेने शाम में घर आया था रोहितपुलिस को सूरज ने बताया कि छठी कार्यक्रम के दिन रोहित शास्त्रीनगर से पानी का पाइप लेने सूरज के घर आया था. सूरज के घर को उसने पूरी तरह से छानबीन की थी. कुछ देर बाद वह पाइप लेकर चला गया. मालूम हो कि 25 अक्तूबर की शाम साढ़े सात बजे सूरज अपने घर में ताला बंद कर शास्त्रीनगर में रोहित के घर छठी कार्यक्रम में गये थे. पौने दस बजे घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा है. अलमारी से 30 हजार रुपये नकद समेत चार लाख के जेवर चोरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version