टिमकेन यूनियन चुनाव : 56 नामांकन पर कोई आपत्ति नहीं, आज नामांकन वापसी

टिमकेन यूनियन चुनाव : 56 नामांकन पर कोई आपत्ति नहीं, आज नामांकन वापसी31 को होगा चुनाव, नामांकन वापसी को लेकर कई दबावजमशेदपुर. टिमकेन यूनियन के चुनाव में 56 प्रत्याशियों को लेकर किसी तरह की कोई आपत्ति जमा नहीं हुई. गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन होगा. 56 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 12:00 AM

टिमकेन यूनियन चुनाव : 56 नामांकन पर कोई आपत्ति नहीं, आज नामांकन वापसी31 को होगा चुनाव, नामांकन वापसी को लेकर कई दबावजमशेदपुर. टिमकेन यूनियन के चुनाव में 56 प्रत्याशियों को लेकर किसी तरह की कोई आपत्ति जमा नहीं हुई. गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन होगा. 56 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कंपनी के कर्मचारी सह यूनियन के 260 सदस्य चुनाव में भाग लेंगे. 15 कमेटी मेंबर व 13 पदाधिकारियों का चुनाव होगा. इसको लेकर लगातार प्रचार चल रहा है. सीधे कर्मचारी चुनेंगे अपने नेताजमशेदपुर में टिमकेन ही एक मात्र यूनियन है जहां के पदाधिकारियों को सभी कर्मचारी सीधे वोट से चुनते हैं अन्य यूनियन में पदाधिकारियों का चुनाव कमेटी मेंबरों के द्वारा होता है. टिमकेन यूनियन का चुनाव 31 को होगा अौर चुनाव पदाधिकारी के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व पदाधिकारी एसएन सिंह की टीम काम कर रही है. टिमकेन यूनियन का कार्यकाल 18 अक्टूबर को समाप्त हो गया है तथा यह चुनाव 2015-2018 के लिए करवाया जा रहा है. पद जिनके लिए होना है चुनाव 1 अध्यक्ष1, महासचिव 1, डिप्टी प्रेसिडेंट- 2, सहायक सचिव- 4, उपाध्यक्ष- 4 व कोषाध्यक्ष के लिए 1 पद निर्धारित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version