टिनप्लेट सोसाइटी में नौ फीसदी लाभांश बंटेगा
टिनप्लेट सोसाइटी में नौ फीसदी लाभांश बंटेगाटिनप्लेट फ्रेंड्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी की आमसभा में कई फैसले पारितफोटो है टिनप्लेट 1, 2जमशेदपुर. टिनप्लेट फ्रेंड्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की 74 वीं वार्षिक साधारण सभा हरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शुद्ध लाभ पर 9 फीसदी लाभांश (डिविडेंड) बांटने का फैसला हुआ. सदस्यों को देय लोन में प्रयुक्त […]
टिनप्लेट सोसाइटी में नौ फीसदी लाभांश बंटेगाटिनप्लेट फ्रेंड्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी की आमसभा में कई फैसले पारितफोटो है टिनप्लेट 1, 2जमशेदपुर. टिनप्लेट फ्रेंड्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की 74 वीं वार्षिक साधारण सभा हरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शुद्ध लाभ पर 9 फीसदी लाभांश (डिविडेंड) बांटने का फैसला हुआ. सदस्यों को देय लोन में प्रयुक्त शेयर वैल्यू को 20 गुणा बढ़ाकर अधिकतम 30 गुणा तक करने पर फैसला हुआ. कालातीत डुबंत खाता जैसे, इनकम टैक्स रिफंडेबल, एसपी विथ पोस्ट ऑफिस, एसबी के साथ एसबीआइ, डिमैट एकाउंट का समायोजन करने पर फैसला लिया गया. सदस्यों में लाभांश वितरण की सीमा 9.38 फीसदी से बढ़ाकर अधिकतम 15 फीसदी तक करने पर निर्णय लिया गया. सभा में अंशधारकों के साथ टिनप्लेट गोलमुरी वर्कर्स यूनियन के महासचिव व तमाम पदाधिकारीगण और टिनप्लेट कंपनी के सभी वरीय व अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दिया. प्रबंधकारिणी समिति के सभापति हरजीत सिंह, संयुक्त सभापति संजय प्रधान, उपसभापति संजय कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, केके तिवारी, अजय कुमार, विजय कुमार नायक, रामा चौधरी, अनिल कुमार, रंजीत सिंह, मोहम्मद आलम, एसके दास, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.