अपराधी फहीम खान की तबीयत बिगड़ी
अपराधी फहीम खान की तबीयत बिगड़ी संवाददाता,जमशेदपुर घाघीडीह जेल में बंद धनबाद का अपराधी सरगना फहीम खान की बुधवार को तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसे कड़ी सुरक्षा में एमजीएम अस्पताल लाया गया. इलाज कराने के बाद पुन: घाघीडीह जेल ले जाया गया. इस दौरान करीब दो दर्जन पुलिस कर्मी उसकी सुरक्षा में लगे रहे. फहीम […]
अपराधी फहीम खान की तबीयत बिगड़ी संवाददाता,जमशेदपुर घाघीडीह जेल में बंद धनबाद का अपराधी सरगना फहीम खान की बुधवार को तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसे कड़ी सुरक्षा में एमजीएम अस्पताल लाया गया. इलाज कराने के बाद पुन: घाघीडीह जेल ले जाया गया. इस दौरान करीब दो दर्जन पुलिस कर्मी उसकी सुरक्षा में लगे रहे. फहीम खान धनबाद का बड़ा अपराधी सरगना है. वहां उस र कई प्रकार के अापराधिक मामले दर्ज हैं. कहा जाता है कि फहीम खान की जीवनी पर फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर भी बनायी गयी है. धनबाद जेल से अपने सरगना का नेटवर्क का संचालन करने के कारण उसे घाघीडीह जेल शिफ्ट किया गया था.