पटना विस्फोट को लेकर शहर में अलर्ट, छापामारी!

जमशेदपुर: पटना में सीरियल ब्लास्ट की घटना के बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया. शहर में छापेमारी तथा इसमें एक को पुलिस द्वारा उठाये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि सिटी एसपी कार्तिक एस समेत अन्य अधिकारियों ने छापेमारी से इनकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 2:44 AM

जमशेदपुर: पटना में सीरियल ब्लास्ट की घटना के बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया. शहर में छापेमारी तथा इसमें एक को पुलिस द्वारा उठाये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि सिटी एसपी कार्तिक एस समेत अन्य अधिकारियों ने छापेमारी से इनकार किया है. पटना ब्लास्ट की छानबीन में इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ होने की बात सामने आ रही है. शहर का इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े लोगों का पूर्व का लिंक रहा है. बम विस्फोट में 2001 में केरल में प्रशिक्षण लेने वाले सिमी समर्थकों के मॉडयूल होने का संदेह रहा है. इस मॉडयूल का हजारीबाग, रांची में अब तक लिंक रहा है, लेकिन 2011 में जून में भोपाल से गिरफ्तार डॉ अबू फैजल, इकरार शेख के दो माह तक जमशेदपुर में रहने के बाद इस लिंक में शहर भी आ गया था. डॉ अबू फैजल गत माह मध्य प्रदेश के खंडवा जेल से फरार हुआ था और उसका जमशेदपुर, रांची समेत आसपास में मजबूत नेटवर्क होने की बात सामने आती रही है.

जाकिरनगर रोड नंबर 13 में भी उसने रांची के बरियातु के युवक के नाम पर घर खरीदा था और इकरार शेख ने गैस कनेक्शन व लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस रांची के बरियातु के नाम-पते से बनवाया था.

Next Article

Exit mobile version