कपाली में कुत्तों का आतंक, फोटो मनमोहन
कपाली में कुत्तों का आतंक, फोटो मनमोहन जमशेदपुर. ताजनगर (कपाली) में गुरुवार को तीन बच्चों शोएब खान (4), रोशनी (3) व के परवीन (6) को कुत्तों ने काट लिया. उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये. जहां बच्चों को सूई दी गयी. परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे घर के बाहर खेल […]
कपाली में कुत्तों का आतंक, फोटो मनमोहन जमशेदपुर. ताजनगर (कपाली) में गुरुवार को तीन बच्चों शोएब खान (4), रोशनी (3) व के परवीन (6) को कुत्तों ने काट लिया. उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये. जहां बच्चों को सूई दी गयी. परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, उसी दौरान कुत्तों ने काट लिया. उन्होंने बताया कि इलाके में पिछले दिनों आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है और इससे पहले भी ये कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैं. ऐसे में लोगों में खौफ बना हुआ है.