राशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा की शिकायत, मनमोहन 13
राशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा की शिकायत, मनमोहन 13 जमशेदपुर. झाविमो महानगर कमेटी ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर राशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है. ज्ञापन के अनुसार बागबेड़ा-जुगसलाई में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाने में अनियमितता बरती गयी है. एमअो व राशनिंग पदाधिकारियों के […]
राशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा की शिकायत, मनमोहन 13 जमशेदपुर. झाविमो महानगर कमेटी ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर राशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है. ज्ञापन के अनुसार बागबेड़ा-जुगसलाई में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाने में अनियमितता बरती गयी है. एमअो व राशनिंग पदाधिकारियों के करीबी डीलर के रिश्तेदारों को टेंडर दिया गया अौर कार्य करने के लिए पासवर्ड दिया गया, जिसका प्रयोग कर डीलर के जिस रिश्तेदार को टेंडर दिया गया उसके द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड बनाये गये. आधार कार्ड नंबर से एक ही परिवार के सात-आठ लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया. घर के मुखिया का नाम बदल कर उसे कंप्यूटर में अंकित किया गया. झाविमो प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, नितेश मित्तल, अब्बास अली, शिवा पांडेय, बलदेव सिंह, सूरज ठाकुर, शिवा लहेरी आदि शामिल थे.