आज नहीं चलेंगे स्कूली वाहन

जमशेदपुर : सोमवार को भी स्कूली वाहन चालक हड़ताल पर रहेंगे. अभिभावकों को स्वयं बच्चों को स्कूल पहुंचना और वापस लाना होगा. अभिभावक व बच्चों को जाम की समस्या से पुन: रू–ब–रू होना होगा. वाहन चालकों ने कहा कि जब तक चेकिंग बंद नहीं होगी, तब तक स्कूली ऑटो व वैन का परिचालन बंद रखेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 2:44 AM

जमशेदपुर : सोमवार को भी स्कूली वाहन चालक हड़ताल पर रहेंगे. अभिभावकों को स्वयं बच्चों को स्कूल पहुंचना और वापस लाना होगा. अभिभावक बच्चों को जाम की समस्या से पुन: रूरू होना होगा. वाहन चालकों ने कहा कि जब तक चेकिंग बंद नहीं होगी, तब तक स्कूली ऑटो वैन का परिचालन बंद रखेंगे.

एकीकृत बिहार में सरकार की ओर से स्कूली वाहन सहित सवारी वाहनों का किराया तय किये जाते थे. झारखंड में सरकार केस्तर से अब तक स्कूली सहित सवारी वाहनों का किराया तय नहीं किया गया है. अभिभावक पर नहीं बढ़ने देंगे भार जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश ने वैन चालकों द्वारा एफआइआर किये जाने के मामले पर कहा कि अभिभावक 12 महीने का वैन भाड़ा वैन चालकों को देते हैं, लेकिन वैन का इस्तेमाल सालों भर नहीं किया जाता है.

अगर वैन चालक हर बार जांच होने पर भाड़ा बढ़ायेंगे तो अभिभावक भी पूरे पैसे नहीं देंगे. संघ शीघ्र उपायुक्त और राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेगा.

Next Article

Exit mobile version