बैंक अॉफ इंडिया का बकरी प्रशक्षिण शिविर, 29 बैंक अॉफ इंडिया
बैंक अॉफ इंडिया का बकरी प्रशिक्षण शिविर, 29 बैंक अॉफ इंडिया जमशेदपुर. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में स्वरोजगार के लिए छह दिवसीय बकरी पालन के नि: शुल्क प्रशक्षिण समाराेह शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन टेल्काे शाखा के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आरसेटी […]
बैंक अॉफ इंडिया का बकरी प्रशिक्षण शिविर, 29 बैंक अॉफ इंडिया जमशेदपुर. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में स्वरोजगार के लिए छह दिवसीय बकरी पालन के नि: शुल्क प्रशक्षिण समाराेह शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन टेल्काे शाखा के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आरसेटी के निदेशक हरसिंह जारिका, संकाय सदस्य माला कुमारी, रंजीता बेहरा, कार्यालय सहायक निशा कुमारी व प्रदप्तिो चक्रवर्ती भी उपस्थित थे. कार्यशाला में जिला के ग्रामीण युवक-युवतियों को पीएम जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं जैसे डीबीटी, दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा, अधिविकर्ष, पेंशन योजना, रुपे कार्ड एवं एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी.