इंडिजीनस शॉर्ट फल्मि की जूरी स्क्रीनिंग 8 को

इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म की जूरी स्क्रीनिंग 8 को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्म फेस्टिवल 9 को फोटो- डीएस 1 व 2लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन की गुरुवार को जुबिली पार्क में बैठक हुई. अध्यक्षता रमेश हांसदा ने की. बैठक में 9 नवंबर को आयोजित होने वाले प्रथम इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:11 PM

इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म की जूरी स्क्रीनिंग 8 को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्म फेस्टिवल 9 को फोटो- डीएस 1 व 2लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन की गुरुवार को जुबिली पार्क में बैठक हुई. अध्यक्षता रमेश हांसदा ने की. बैठक में 9 नवंबर को आयोजित होने वाले प्रथम इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल पर विचार विमर्श किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल को फुल लेंथ मूवी की तरह ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश की विभिन्न जनजातीय भाषाओं की फिल्में आयी हैं. अब तक नामांकित हुई फिल्मों को जल्द ही शॉर्ट लिस्ट कर लिया जायेगा. इसके बाद फिल्मों की सूची जारी की जायेगी. शॉर्ट फिल्मों की जूरी स्क्रीनिंग टीसीसी सोनारी में 8 नवंबर को होगी. जूरी मेंबर शॉर्ट फिल्मों को बारीकी से देखेंगे. उन्होंने बताया कि बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्मों को प्रदर्शित किया जायेगा. फेस्टिवल के बाद नौ नवंबर को ही रिजल्ट सार्वजनिक किया जायेगा. पुरस्कार श्रेणी में आने वाली फिल्मों को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर तक शाॅर्ट फिल्म जमा ली जायेंगी. फेस्टिवल की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बैठक में सुरेंद्र टुडू, साहिल हांसदा, बीरबाहा हांसदा, गंगारानी थापा, दशरथ हांसदा, धानू मुर्मू, बुरू लुकुई हांसदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version