जेएनएसी से रोड व नाली की मांग
जेएनएसी से रोड व नाली की मांग जन सत्याग्रह ने सौंपा जेएनएसी को ज्ञापन जमशेदपुर : बर्मामांइस के टाटानगर फांउड्री, गांधी बस्ती में रोड, नाली, सामुदायिक भवन सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को जन सत्याग्रह ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में जन सत्याग्रह ने टाटानगर फांउड्री […]
जेएनएसी से रोड व नाली की मांग जन सत्याग्रह ने सौंपा जेएनएसी को ज्ञापन जमशेदपुर : बर्मामांइस के टाटानगर फांउड्री, गांधी बस्ती में रोड, नाली, सामुदायिक भवन सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को जन सत्याग्रह ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में जन सत्याग्रह ने टाटानगर फांउड्री बस्ती में नाली, रोड, गांधीनगर कोयला टाल के समीप सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र की निर्माण कराने की मांग की. जन सत्याग्रह के मनजीत मिश्रा ने कहा कि पूर्व में भी जेएनएसी से इस संबंध में शिकायत किये जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.