टाटा से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 15 को

टाटा से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 15 को – टाटानगर से सुबह 5.05 बजे खुलेगीजमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से छपरा के लिए 15 नवंबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. जो सुबह 5:05 बजे टाटानगर से खुलेगी व 9 बजे रात छपरा पहुंचेगी. इसी दिन 11:00 रात छपरा से खुलेगी और दूसरे दिन 3:30 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:27 PM

टाटा से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 15 को – टाटानगर से सुबह 5.05 बजे खुलेगीजमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से छपरा के लिए 15 नवंबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. जो सुबह 5:05 बजे टाटानगर से खुलेगी व 9 बजे रात छपरा पहुंचेगी. इसी दिन 11:00 रात छपरा से खुलेगी और दूसरे दिन 3:30 में टाटानगर पहुुंचेगी. 21 कोच की इस ट्रेन में तीन थर्ड एसी चेयर, एक सेेकेंड एसी, 11 स्लीपर, चार जरनल व दो गार्ड डिब्बे होंगे.

Next Article

Exit mobile version