प्रतिभागियों ने लिखा-हमारा झारखंड कैसा हो

प्रतिभागियों ने लिखा-हमारा झारखंड कैसा हो नोट : इससे संबंधित एक और खबर आएगी… (फोटो : 29 बीआरसी-1, 2, 3 व 4)झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों की प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:42 PM

प्रतिभागियों ने लिखा-हमारा झारखंड कैसा हो नोट : इससे संबंधित एक और खबर आएगी… (फोटो : 29 बीआरसी-1, 2, 3 व 4)झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों की प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग के आदेश के आलोक में झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया. प्रतियोगिता का विषय था-हमारा झारखंड कैसा हो. इसमें जमशेदपुर प्रखंड के 86 विद्यालयों में पढ़ रहे छह से आठवीं कक्षा तक के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमा कुमारी व लेखपाल राजीव शरण ने संचालन किया. निर्णायक मंडली में डॉ अनीता शर्मा, पंकज कुमार, भास्कर, अशोक शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद व बरमेश्वर ठाकुर शामिल थे.