जमशेदपुर : झारखंड में कोरोना का आंकड़ा 3000 के पार पहुंच गया है. मंगलवार को यहां 157 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, दो संक्रमितों की मौत हो गयी है. दोनों ही धनबाद के हैं. एक की मौत रिम्स में हुई है, जबकि दूसरे की मौत धनबाद के कोविड अस्पताल में हुई है. इस तरह अब तक झारखंड में कोरोना से कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.
श्री ठाकुर को रिम्स के कोविड अस्पताल में जबकि श्री महतो को धनबाद के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. श्री ठाकुर की तबीयत सोमवार से ही खराब थी. मंगलवार को उन्होंने रिम्स में अपना सैंपल जांच के लिए दिया था. शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जानकारी के अनुसार, तीन जुलाई को उन्होंने गृह प्रवेश की पार्टी दी थी, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, विधायक व अफसर शामिल हुए थे.
कहा जा रहा है कि इन सभी को कोरेंटिन में जाना होगा. रांची जिला प्रशासन आमंत्रित अतिथियों की सूची की जांच कर रहा है. मंगलवार को मिले 157 संक्रमितों में सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम में 58, रांची में 20, धनबाद में 25, रामगढ़ में 28, हजारीबाग में छह, कोडरमा में सात, लोहरदगा में तीन, सरायकेला, पलामू में दो, देवघर से तीन, गढ़वा, लातेहार व सिमडेगा में एक-एक दूसरी ओर पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक मथुरा महतो भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.
पूर्वी सिंहभूम में 58 कोरोना संक्रमिताें के मिलने की पुष्टि हुई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिले में अब काेराेना पॉजिटिव की संख्या 584 पहुंच गयी है. पिछले 9 दिनाें में काेराेना मरीजाें की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. नाै दिनाेें में 203 काेराेना पॉजिटिव मिले हैं. जिले के लिए यह बेहतर संकेत नहीं हैं. अस्पताल में अब तक 266 लाेग इलाजरत हैं.
संक्रमित मिले
बागबेड़ा नया बस्ती से 12
जुगसलाई नप से 14
टाटा पिगमेंट से 15
जिले में अब काेराेना पॉजिटिव की संख्या 584
इलाजरत 266
स्वस्थ हुए 318
प. सिंहभूम में 5, सरायकेला में 2 मरीज मिले : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार को सीआरपीएफ-174 बटालियन के तीन जवान सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. सभी जवान मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला स्थित सीआरपीएफ 174 बटालियन के हैं. एक जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, दूसरा जवान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व तीसरा जवान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार क्षेत्र का निवासी हैं.
तीनों जवान जून के दूसरे सप्ताह में छुट्टियां बिताकर लौटे हैं. बंदगांव के नकटी में 24 वर्षीय युवती और चाईबासा निवासी माइंस कर्मी भी पॉजिटिव मिला है. युवती बेंगलुरु से लौटी है. सरायकेला-खरसावां जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें एक आदित्यपुर व दूसरा गम्हरिया का है.
पिछले तीन दिनों में 270 नये संक्रमित, 7 की मौत : झारखंड में पिछले तीन दिनों के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस अवधि में राज्य में कुल 270 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पिछले चार दिनों में कोरोना के संक्रमण ने राज्य भर में सात लोगों की जान ली है.
Post by : Pritish Sahay