सरकारी दाम पर दाल बेचेंगे दुकानदार : जेसीसी

सरकारी दाम पर दाल बेचेंगे दुकानदार : जेसीसीफाेटाे है जमशेदपुर चैंबर (जमशेदपुर में) जमशेदपुर. जमशेदपुर चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष माेहनलाल अग्रवाल ने कहा कि दुकानदार सरकार द्वारा तय दाम पर दाल की बिक्री करेंगे. जमशेदपुर चेंबर की बैठक काे संबाेधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार द्वारा पारित नियमाें काे पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

सरकारी दाम पर दाल बेचेंगे दुकानदार : जेसीसीफाेटाे है जमशेदपुर चैंबर (जमशेदपुर में) जमशेदपुर. जमशेदपुर चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष माेहनलाल अग्रवाल ने कहा कि दुकानदार सरकार द्वारा तय दाम पर दाल की बिक्री करेंगे. जमशेदपुर चेंबर की बैठक काे संबाेधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार द्वारा पारित नियमाें काे पूरी तरह मानेंगे. उन्होंने व्यापारियाें से अपील की कि वे दुकान में सूचना पट्ट जरूर लगायें. उन्होंने धालभूमगढ़, घाटशिला, गालूडीह, जादूगाेड़ा का दाैरा कर व्यापारियाें काे जरूरी जानकारी दी. धालभूमगढ़ में महेंद्र अग्रवाल, लखन लाल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, घाटशिला में जगदीश प्रसाद अग्रवाल, गालूडीह में मामचंद अग्रवाल, नंदी स्टाेर, मुसाबनी में बजरंग भंडार, जादूगाेड़ा में सुशील कुमार अग्रवाल आैर जगन्नाथ स्टाेर पर तय दाम पर दाल बेचने का फैसला किया गया है. बैठक में शंकर मित्तल, सुरेश गनेड़ीवाल, ब्रह्मानंद प्रसाद, रविशंकर पांडेय, सुनील महताे, विनाेद शर्मा, एस मुस्तफी, विनाेद शर्मा, गाेपाल जायसवाल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version