सिटी में ले सकते हैं (फोटो भी है)
सिटी में ले सकते हैं (फोटो भी है)गालूडीह : 35 करोड़ से हाइवे की मरम्मत शुरू29जी 17-होता मरम्मत कार्य.संवाददाता,गालूडीहएनएच 33 का मरम्मत कार्य गुरूवार से गालूडीह महुलिया से शुरू हो गया. त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी करीब 35 करोड़ की लागत से 35 किमी एनएच कोकपाड़ा तक बनायेगी. इसके आगे केके बिल्डर्स 35 किमी तक बहरागोड़ा तक […]
सिटी में ले सकते हैं (फोटो भी है)गालूडीह : 35 करोड़ से हाइवे की मरम्मत शुरू29जी 17-होता मरम्मत कार्य.संवाददाता,गालूडीहएनएच 33 का मरम्मत कार्य गुरूवार से गालूडीह महुलिया से शुरू हो गया. त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी करीब 35 करोड़ की लागत से 35 किमी एनएच कोकपाड़ा तक बनायेगी. इसके आगे केके बिल्डर्स 35 किमी तक बहरागोड़ा तक एनएच की मरम्मत करेगा. गालूडीह के महुलिया से आज त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मरम्मत कार्य शुरू किया. एनएच पर गिट्टी और पीच का एक लेयर बिछाया जा रहा है. कालीकरण की जा रही है. इसके पूर्व ही गड्ढों को भर दिया गया है. जानकारी हो कि मई में एनएच मरम्मत कार्य के लिए सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू और त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक गोविंद अग्रवाल ने गालूडीह रंकिनी मंदिर के पास एनएच किनारे ही हवन कर मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया था. हालांकि बरसात शुरू होेने पर काम बंद कर दिया गया था. अब मरम्मत कार्य शुरू होने से यात्रियों, वाहन मालिक और ग्रामीणों को राहत मिली है.