कोलंबो की कार्यशाला में शामिल हुए राकेश्वर-रघुनाथ (फोटो है राकेश्वर के नाम से)

कोलंबो की कार्यशाला में शामिल हुए राकेश्वर-रघुनाथ (फोटो है राकेश्वर के नाम से) -असंगठित मजदूरों की समस्या पर हो रहा है चिंतन-दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापनजमशेदपुर. इंडस्ट्रियल अॉल के तत्वावधान में साउथ एशिया प्रीसेरियस वर्क के रिजनल को-अॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा कोलंबो में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय, मेटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:53 PM

कोलंबो की कार्यशाला में शामिल हुए राकेश्वर-रघुनाथ (फोटो है राकेश्वर के नाम से) -असंगठित मजदूरों की समस्या पर हो रहा है चिंतन-दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापनजमशेदपुर. इंडस्ट्रियल अॉल के तत्वावधान में साउथ एशिया प्रीसेरियस वर्क के रिजनल को-अॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा कोलंबो में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय, मेटल फेडरेशन के महासचिव रघुनाथ पांडेय शामिल हुए. जिसमें साउथ एशिया के प्रीसेरियस लेबर (कांट्रेक्ट लेबर, कैजुअल लेबर, सप्लाई लेबर, पार्टटाइम लेबर, टेम्परोरी लेबर) के वर्किंग कंडीशन पर चर्चा हुई. इसके बाद राकेश्वर पीट्सबर्ग में 3-4 नवंबर को होने वाली बैठक में शामिल होंगे, जहां विश्व के मेटल इंडस्ट्री के समक्ष चुनौती पर चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version