जुगसलाई : आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

जुगसलाई : आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीटजमशेदपुर. जुगसलाई गौरी शंकर रोड में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छेड़खानी की घटना हुई. दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष से शहनाज ने देवर शेख अफसर, शेख के ससुर, सास, शाहिद समेत 15 अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:53 PM

जुगसलाई : आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीटजमशेदपुर. जुगसलाई गौरी शंकर रोड में पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छेड़खानी की घटना हुई. दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष से शहनाज ने देवर शेख अफसर, शेख के ससुर, सास, शाहिद समेत 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक महिला के घर के पास उसका देवर बाइक खड़ा करता था. विरोध करने पर मारपीट की गयी. वहीं दूसरी ओर शेख अफसर के मुताबिक घटना के दिन वह घर था. इस बीच बिष्टुपुर निवासी शेख अफजल, शहनाज, शेख असीम, मलका तथा फहद आये और पत्नी के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने पर उसके बेटा को भी पीट दिया.

Next Article

Exit mobile version