फूड फेस्टीवल में मिलेगा हैदराबादी निजाम कबाब, फेस्टीवल आज से (फोटो हैरी)
फूड फेस्टीवल में मिलेगा हैदराबादी निजाम कबाब, फेस्टीवल आज से (फोटो हैरी) संवाददाता. जमशेदपुरलजीज व्यंजनों के साथ कबाब खाने के शौकीनों के लिए एक सुनहरा अवसर है. 31 अक्तूबर से 8 नवंबर तक बिष्टुपुर इनर सर्कल रोड स्थित आविष्कार टावर के प्रथम तल्ले में बोन एप्पीटिट रेस्टूरेंट में फूड फेस्टीवल का आयोजन किया जायेगा. इस […]
फूड फेस्टीवल में मिलेगा हैदराबादी निजाम कबाब, फेस्टीवल आज से (फोटो हैरी) संवाददाता. जमशेदपुरलजीज व्यंजनों के साथ कबाब खाने के शौकीनों के लिए एक सुनहरा अवसर है. 31 अक्तूबर से 8 नवंबर तक बिष्टुपुर इनर सर्कल रोड स्थित आविष्कार टावर के प्रथम तल्ले में बोन एप्पीटिट रेस्टूरेंट में फूड फेस्टीवल का आयोजन किया जायेगा. इस फेस्टीवल का मुख्य आकर्षण हैदराबादी निजाम कबाब, शाहवरमास रोल, प्रॉन रैप रोल, फनीर दिलकशी, चिकेन शाहवरमा, जैसे स्पेशल आइटम रहेगी. ये सारे आइटम डीनर पर यानी शाम सात बजे से लेकर रात 10:45 तक मिलेंगे. उक्त जानकारी रेस्टूरेंट के एफ एंड बी मैनेजर संदीप पाल ने दी. उन्होंने बताया कि हैदारबादी कबाब के साथ-साथ पाकिस्तानी डिश, इस फेस्टीवल की खासियत होगी. साथ ही ग्राहकों को स्पेशल गिफ्ट वाउचर भी दिया जायेगा. अंकित गौरी सरिया ने बताया कि लौहनगरी के लोगों को अलग-अलग टेस्ट का मजा लेना अच्छा लगता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उक्त फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है. ये सभी आइटम 220 रुपये से लेकर 390 रुपये पर उपलब्ध रहेंगे.
